
बिलासपुर,
शहर के प्रतिष्ठित कला संस्थान डिज़ाइन गैलेरिया इंस्टीट्यूट में आज ‘इंटीरियर डे’ के अवसर पर ‘कलाकृति प्रदर्शनी’ का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रदर्शनी संस्थान के इंटीरियर डिज़ाइन विभाग के छात्रों द्वारा तैयार की गई अद्भुत रचनात्मकता, नवाचार और सौंदर्यबोध की मिसाल बनकर उभरी है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती ऋचा अग्रवाल (वरिष्ठ वास्तुकार एवं आर्ट क्यूरेटर) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, “बिलासपुर जैसे शहर में इस स्तर की डिजाइन दृष्टि और शुद्ध कलात्मकता देखकर मन गद्गद हो गया। यह प्रदर्शनी केवल शैक्षणिक अभ्यास नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उपलब्धि है।”

प्रदर्शनी की प्रमुख झलकियाँ:
- स्थानीयता से जुड़ी थीम पर आधारित लिविंग स्पेस मॉडल, जिसमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला को आधुनिक इंटीरियर शैली से जोड़ा गया।
- सस्टेनेबल मटेरियल्स का अभिनव उपयोग – छात्रों ने पर्यावरण-अनुकूल डिज़ाइन की नई सोच प्रस्तुत की।
- लाइट एंड शैडो कंसेप्ट, स्पेस मैनेजमेंट और कलर थेरेपी को केंद्र में रखते हुए कई लघु प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए।
छात्रा प्रियांशा वर्मा द्वारा प्रस्तुत “अंधकार में उजास” थीम पर आधारित इंटीरियर इंस्टॉलेशन को विशेष सराहना मिली। वहीं छात्र रोहित साहू की “ग्रीन कोरिडोर” डिज़ाइन ने प्राकृतिक तत्वों को शहरी जीवन में समाहित करने की कोशिश को शानदार ढंग से दर्शाया।
संस्थान के निदेशक श्री अमित खरे ने कहा, “इंटीरियर डिजाइन आज केवल सजावट नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और मनोवैज्ञानिक संवाद का माध्यम है। यह प्रदर्शनी हमारे छात्रों की सोच और समाज के प्रति उनके दृष्टिकोण का प्रतीक है।”
प्रदर्शनी 5 जून तक आमजन के लिए खुली रहेगी। स्कूली छात्रों, अभिभावकों, आर्किटेक्चर प्रोफेशनल्स और कला प्रेमियों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव है।

बिलासपुर में आकृति इंस्टिट्यूट द्वारा दो दिवसीय ‘कलाकृति प्रदर्शनी’ का शानदार आगाज़ हुआ। इंटीरियर डे के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, मेकअप आर्ट और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन दोपहर 3 बजे हुआ और यह रात 8:30 बजे तक आमजन के लिए खुली रही।
छात्रों ने महीनों की तैयारी के बाद मॉडल्स, गारमेंट्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश कीं। 1 जून को प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से चलेगी। इसमें दोपहर 3 बजे डॉ. मार्टिना जॉन का इंटरएक्टिव सेशन, 5 बजे डांस कार्यक्रम और 6 बजे फैशन शो होगा। नव कल्पना महिला समूह और आकृति के डिजाइनर्स रैम्प वॉक प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का समापन मॉडल जजमेंट व पुरस्कार वितरण से होगा।